बकरी ईद के मौके पर पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक की । ईद के इस त्योहार मे हम भी आपके साथ सामील होंगे - अमितेश कुमार
ईद सभी समाज के लोगो को लेकर अमन व शांती के साथ मनाएंगे - पूर्व स्थायी समिती अध्यक्ष रशीद शेख ।
पुणे : पुरे देश में १७ जुन २०२४ को ईदुल अज़हा (बकरी ईद) मनाई जा रही है। इस अवसर पर पुणे शहर के पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव और नॅश्नल कॉन्फरन्स फॉर मायनॉरीटी की ओर से के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह मीटींग पुर्व स्थायी समिती अध्यक्ष व नॅशनल कॉफ्रेंस फॉर माइनॉरिटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रशीद शेख की अध्यक्षता में अल्पबचत भवन में आयोजित की गयी. इस मौके पर नॅशनल कॉन्फ्रेंस फॉर माइनॉरिटी के राहुल डंबाले हाजिर थे.
इस अवसर पर डॉ.पी.ए. इनामदार ने कहा के हिंदू-मुस्लिम एकता भारत का मूल डी.एन.ए है। इसलिए हम सभी समाज के लोगो को साथ लेकर ईद मनाते आ रहे और आगे भी अमन व शांती के साथ मनाएंगे । इस मीटींग में उपस्थित मान्यवरों ने पुलिस आयुक्त को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस सुझाव पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि “सभी समुदाय के लोग बकरी ईद को खुशी और उत्साह के साथ मनाएं, हम भी उनके जश्न में शामिल हो रहे हैं।
पुर्व स्थायी समिती अध्यक्ष रशिद शेख ने कहा के बकरी ईद हमारे लिए बहुत पवित्र और आनंददायक है, हमारे त्योहारो में किसी को कोई तकलीफ ना हो इसका हम खास खयाल रखते है, इसलिए हम विश्वास दिलाते है के आने वाले बकरी ईद में भी किसी कोई तकलीफ नही होंगी और यह त्योंहार भी हमेशा की तरह सभी समाज के लोगो को साथ लेकर अमन व शांती के साथ मनाएंगे।
कारी मोहम्मद इदरीस ने कहा के ईद के इस त्योहार में अपनी ओर से यह कोशिश की जाए के हमारे कार्य से किसी को तकलीफ ना पहुंचे। इस मीटींग में शिक्षण महर्षि डॉ.पी.ए. इनामदार के साथ एन.एस.यु. आय के प्रदेश अध्यक्ष अॅड. अमिर शेख, पूर्व नगरसेवक हनीफ शेख, पूर्व । नगरसेवक रफीक शेख, पूर्व नगरसेवक मुक्तार शेख, वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष मुन्नवर कुरैशी, पुणे सीरत कमेटी के सिराज बागवान, जमीयत उलमा हिंद (अर्शद मदनी) के कारी मोहम्मद इदरीस और जमीयत उलमा (मेहमुद मदनी) के मुफ्ती शाहिद, सुवर्णा डंबाले रिपब्लिकन युवा मोर्चा, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं में शिवसेना के जावेद शेख, कांग्रेस के समीर शेख, आबिद सैयद, आरिफ चौधरी, हसीना इनामदार, इकबाल अंसारी, अंजुम इनामदार, हाजी फिरोज, शाहनुर रशिद शेख, खिसाल जाफरी, सरफराज मोमिन शामिल हैं। शाकिर शेख, सलीम मौला पटेल, छबील पटेल, शहाबुद्दीन शेख, हाजी जुबैर मेमन, सुफियान कुरेशी, इम्रान पठाण, राजु शेख, अंसार पिंजारी, नौशाद शेख, किरण सोनवाने, प्रतीक दम्बले, संजय कांबले और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।